भारत-दर्शन::इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली ऑनलाइन हिंदी साहित्यिक पत्रिका
Find Us On:
इस दुनिया के रंग निरालेमुँह के मीठे दिल के काले।
यूं तो हरदम हाथ मिलावेंपीठ पे मारें छुरी-भाले।
पत्थर हीरा, हीरा पत्थरतेरी आँखों में हैं जाले।
जब भी हाथ मिलाए जालिमहाथों में पड़ ज़ाए छाले।
करना पडता है कुरूक्षेत्रयुद्ध नहीं जब टलता टाले।
- रोहित कुमार 'हैप्पी'
भारत-दर्शन :: इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली हिंदी साहित्यिक पत्रिका
इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें