अपनी सरलता के कारण हिंदी प्रवासी भाइयों की स्वत: राष्ट्रभाषा हो गई। - भवानीदयाल संन्यासी।
चेतावनी (काव्य)  Click to print this content  
Author:हरिकृष्ण प्रेमी

है सरल आज़ाद होना,
पर कठिन आज़ाद रहना।  

राष्ट्र राष्ट्र से तूने कहा है
क्रोध निर्बलता ह्रदय की, 
स्वार्थ है संताप की जड़,
शील है अनमोल गहना।।

है सरल आज़ाद होना,
पर कठिन आज़ाद रहना।

यह न समझो मुक्ति पाकर
कर चुके कर्तव्य पूरा
देश को श्री शक्ति देने
के लिए है कष्ट सहना

है सरल आज़ाद होना,
पर कठिन आज़ाद रहना।

देश को बलयुक्त करने
यदि ना संयम से चले हम
काल देगा दासता की
फिर हमें जंजीर पटना।

है सरल आज़ाद होना,
पर कठिन आज़ाद रहना।

भीत हो कानून से मन
राह पर आता नहीं है,
अग्रसर होना कुपथ पर
वासना का मान कहना।  

है सरल आज़ाद होना,
पर कठिन आज़ाद रहना।

मानकर आदेश तेरा
ले अहिंसा पथ ग्रहण कर,
बंद होगा भूमि पर तब,
मानवों  का रक्त बहना।

है सरल आज़ाद होना,
पर कठिन आज़ाद रहना।

-हरिकृष्ण प्रेमी 

 

Previous Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश