परमात्मा से प्रार्थना है कि हिंदी का मार्ग निष्कंटक करें। - हरगोविंद सिंह।
 
तेजेन्द्र शर्मा को 'विश्व नागरी रत्न' सम्मान (विविध)     
Author:भारत-दर्शन समाचार

जनवरी 2018 (भारत): नागरी प्रचारिणी सभा ने हिंदी कथाकार 'तेजेन्द्र शर्मा' को 10 जनवरी ( विश्व हिंदी दिवस) के अवसर पर 'विश्व नागरी रत्न' सम्मान दिया है। 'तेजेन्द्र शर्मा' नागरी प्रचारिणी सभा के इस समारोह में कुछ कारणों से व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंच पाए। उनकी अनुपस्थिति में उनके लिए यह सम्मान सभा के अन्य सदस्य ने ग्रहण किया।

नागरी प्रचारिणी सभा 14 सितम्बर को 'हिंदी दिवस' के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के हिंदी प्रचारकों तथा साहित्यकारों को 'नागरी रत्न', 'नागरी भूषण' तथा 'नागरी श्री' सम्मान प्रदान करती है व उसी प्रकार 10 जनवरी को 'विश्व हिंदी दिवस' पर प्रवासी भारतीय अथवा भारतीय मूल के हिंदी विद्वानों को 'विश्व नागरी रत्न' सम्मान प्रदान किया जाता है।

 

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश