जब से हमने अपनी भाषा का समादर करना छोड़ा तभी से हमारा अपमान और अवनति होने लगी। - (राजा) राधिकारमण प्रसाद सिंह।
 
भारतीय प्रवासी दिवस पर 15 प्रवासी भारतीय सम्मानित  (विविध)     
Author:भारत-दर्शन संकलन

राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने इस वर्ष के लिए 15 प्रवासी भारतीयों को सम्‍मान देने की घोषणा के बारे में अधिसूचना जारी की है। इनके अतिरिक्त पिछले वर्ष के पुरस्‍कार से सम्‍मानित ऑस्‍ट्रेलिया से सांसद लीजा सिंह को भी इस वर्ष सम्‍मानित किया जाएगा। वे पिछले वर्ष सम्‍मान ग्रहण नहीं कर पाई थीं और इस वर्ष इस सम्‍मान को लेने के लिए वे गांधी नगर में हैं। इस प्रकार इस वर्ष 16 व्‍यक्तियों को सम्‍मानित किया जाएगा। सम्‍मान पाने वाले व्‍यक्तियों के नाम और देश निम्‍नलिखित हैं-
1. ऑस्‍ट्रेलिया से सुश्री माला मेहता
2. दक्षिण अफ्रीका से श्री ईसॉप गुलाम
3. अमेरिका से श्री सत्‍य नारायण नडेला
    (उनकी अनुपस्थिति में यह     
सम्‍मान दिया जाएगा)
4. अमेरिका से डॉ. कमलेश लुला
5. युगांडा से श्री महेंद्र नांजी मेहता
6. ब्रिटेन से लॉर्ड राज लुंबा
7. ब्रिटेन से प्रोफेसर नाथूराम पुरी
8. मैक्सिको से डॉ. संजय राजा राम
9. सेशैल्‍स से जस्टिस करुणाकरन
10. ओमान से श्री राजमल पारा
11. संयुक्‍त अरब अमीरात से श्री भारत कुमार जयंती लाल शाह
12. संयुक्‍त अरब अमीरात से श्री अशरफ पेल्‍लार कुन्नमल
13. अमेरिका से सुश्री नंदिनी टंडन
14. गुआना से राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड रामोतार
15. न्यूजीलैंड से श्री कंवलजीत बक्‍शी

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश