भारत-दर्शन::इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली ऑनलाइन हिंदी साहित्यिक पत्रिका
Find Us On:
हमको सपने टूटने का ग़म नहीं अपने ही वादों में था कोई दम नहीं!
माना तुम भी ज़िंदगी से खुश नहीं गम मेरे हिस्से में भी कुछ कम नहीं!
दुनिया कांटे लाख रख मेरी राहों में पाँव सकते मेरे बढ़ते थम नहीं!
दिल से रोया होगा उनको याद कर आँख थी 'रोहित' की बिल्कुल नम नहीं!
- रोहित कुमार 'हैप्पी'
इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें