प्रत्येक नगर प्रत्येक मोहल्ले में और प्रत्येक गाँव में एक पुस्तकालय होने की आवश्यकता है। - (राजा) कीर्त्यानंद सिंह।
 
प्रार्थना  (काव्य)     
Author:रामकुमार वर्मा

बापू, तुम करो स्वीकार
आज शत शत मस्तकों का नमन बारबार
जा रहे हो तुम, हमारा जा रहा है ध्रुव सहारा
नेत्र से अब बह रही है सिंधु-जल-सी अश्रुधारा
कंटकों से हम रहे, तुम फूल के शृंगार
तर्जनी तुमने उठायी उठ गया यह विश्व सारा
जब कि मानवता भ्रमित थी रोककर तुमने पुकारा
की घृणा जिसने उसी को दे गए तुम प्यार
आज हम किस भांति तुमको चिर विदा दे देश त्राता
तिमिरमय आकाश होता जब कि रवि है डूब जाता
दे सको नव प्रात तुम फिर, लो पुन अवतार

बापू, तुम करो स्वीकार
आज शत शत मस्तकों का नमन बारबार

-रामकुमार वर्मा

 

 

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश