देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।
 
हमारा वतन दिल से प्यारा वतन  (बाल-साहित्य )     
Author:चकबस्त

ये हिन्दोस्तां है हमारा वतन
मुहब्बत की आँखों का तारा वतन
हमारा वतन दिल से प्यारा वतन

वो इसके दरख्तों की तय्यारियाँ
वो फल-फूल, पौदे, वो फलवारियां ।
हमारा वतन दिल से प्यारा वतन

हवा में दरख्तों का वह झूमना
वो पत्तों का फूलों का मुंह चूमना
हमारा वतन दिल से प्यारा वतन

वो सावन में काली घटा को बहार
वो बरसात की हल्की-हल्की फुहार
हमारा वतन दिल से प्यारा वतन

वो बागों में कोयल, वो जंगल के मोर
वो गंगा की लहरें, वो जमुना का ज़ोर
हमारा वतन दिल से प्यारा वतन

इसी से है इस ज़िन्दगी की बहार
वतन की मुहब्बत हो या मां का प्यार
हमारा वतन दिल से प्यारा वतन

-चकबस्त

 

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश