जब से हमने अपनी भाषा का समादर करना छोड़ा तभी से हमारा अपमान और अवनति होने लगी। - (राजा) राधिकारमण प्रसाद सिंह।
 

कर्त्तव्यनिष्ठ

 (काव्य) 
 
रचनाकार:

 रोहित कुमार 'हैप्पी' | न्यूज़ीलैंड

एक ने फेसबुक पर लिखा -
पिताजी बीमार हैं...
फिर अस्पताल की उनकी फोटो अपलोड कर दी
फेसबुकिया यारों ने भी
'लाइक' मार-मार कर अपनी 'ड्यूटी' पूरी कर दी।

ये भाई अपने मोबाइल पर पिताजी की हालत 'अपडेट' करते रहे,
पिताजी व्यस्त बेटे से बात करने को तरसते रहे...
बेटे ने देखा पिताजी कुछ ज्यादा ढीले लग रहे हैं....
पुराना वक्त होता तो...
बेटा भागता हुआ डाक्टर को गुहार लगाता....पर...
उसने झट से 'बदहवास' पिता की एक-दो फोटो और खींच कर...
अपलोड कर दी...
'नॉओ वेरी सीरियस' कमेंट भी कर दी....
बहुत से फेसबुकिया यारों ने 'लाइक' फिर से कर दिया...
दो-चार ने कमेंट भी किया-
'वाह! इनकी आँख का आँसू भी साफ दिख रहा है।'

'फोटो मोबाइल या कैमरे से लिया है?'

तभी नर्स आई - 'आप ने पेशेंट को दवाई दी?'

'दवाई?'

बिगड़ी हालत देख
नर्स ने घंटी बजाई
'इन्हें एमरजेंसी में ले जा रहे हैं!'

थोड़ी देर में 'बेटा' लिखता है -

'पिताजी चल बसे!
सॉरी...नो फोटो...
मेरे पिताजी का अभी-अभी देहांत हो गया!
फोटो खींचनी अलाउड नहीं थी....'

कुछ कमेंट्स आए -
'ओह, आखरी वक्त में आप फोटो भी नहीं  खींच पाए!'
'अस्पताल को फोटो खींचने देना चाहिए था!'
'RIP'
'RIP'
'अंतिम विदाई की फोटो जरूर अपलोड करना'

पिताजी चले गए थे...
वो खुश था....
इतने 'लाइक' और 'कामेंट्स' उसे पहले कभी नहीं आए थे....
कुछ खास रिश्तेदार अस्पताल आ गए थे..
एक ने उसे गले लगाया...
गले लगे लगे भी बेटा मोबाइल पर कुछ लिख रहा था।

बेटा कितना कर्त्तव्यनिष्ठ था!
बाप जाने के समय भी.... सबको 
'थैंक्स टू ऑल' लिख रहा था...!

रिश्ते अर्थ खो चुके थे
अस्पताल में पिताजी
कई बार रो चुके थे।
बेटे और दोस्त जब फेसबकिया कर रहे थे
तभी पिता जी आखरी साँसे गिन रहे थे।

- रोहित कुमार 'हैप्पी'

Back
Posted By deep   on
nice
 
Post Comment
 
Type a word in English and press SPACE to transliterate.
Press CTRL+G to switch between English and the Hindi language.
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश