देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।
 

मन की आँखें खोल

 (काव्य) 
 
रचनाकार:

 सुदर्शन | Sudershan

बाबा, मन की आँखें खोल!
दुनिया क्या है खेल-तमाशा,
चार दिनों की झूठी आशा,
पल में तोला, पल में माशा,
ज्ञान-तराजू लेके हाथ में---
तोल सके तो तोल। बाबा, मनकी आँखें खोल!

झूठे हैं सब दुनियावाले,
तन के उजले मनके काले,
इनसे अपना आप बचा ले,
रीत कहाँ की प्रीत कहाँ की---
कैसा प्रेम-किलोल। बाबा, मनकी आँखें खोल!

नींद में माल गँवा बैठेगा,
मन की जोत बुझा बैठेगा,
अपना आप लुटा बैठेगा,
दो दिन की दुनिया में प्यारे--
पल पल है अनमोल। बाबा, मनकी आँखें खोल!

मतलब की यह दुनियादारी,
मतलब के सारे संसारी,
तेरा जग में को हितकारी?
तन-मन का सब ज़ोर लगाकर---
नाम हरी का बोल। बाबा, मनकी आँखें खोल!

-सुदर्शन

Back
 
Post Comment
 
Type a word in English and press SPACE to transliterate.
Press CTRL+G to switch between English and the Hindi language.
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश