भारत-दर्शन::इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली ऑनलाइन हिंदी साहित्यिक पत्रिका
Find Us On:
आजकल हम लोग बच्चों की तरह लड़ने लगेचाबियों वाले खिलौनों की तरह लड़ने लगे
ठूँठ की तरह अकारण ज़िंदगी जीते रहेजब चली आँधी तो पत्तों की तरह लड़ने लगे
कौन सा सत्संग सुनकर आये थे बस्ती के लोगलौटते ही दो क़बीलों की तरह लड़ने लगे
हम फ़कत शतरंज की चालें हैं उनके वास्तेदी ज़रा-सी शह तो मोहरों की तरह लड़ने लगे
इससे तो बेहतर था हम जाहिल ही रह जाते, मगरपढ़ गए, पढ़कर दरिंदों की तरह लड़ने लगे
- राजगोपालसिंह
इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें