भारत-दर्शन::इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली ऑनलाइन हिंदी साहित्यिक पत्रिका
Find Us On:
काजू भुने पलेट में, विस्की गिलास मेंउतरा है रामराज विधायक निवास में
पक्के समाजवादी हैं, तस्कर हों या डकैतइतना असर है खादी के उजले लिबास में
आजादी का वो जश्न मनायें तो किस तरहजो आ गए फुटपाथ पर घर की तलाश में
पैसे से आप चाहें तो सरकार गिरा देंसंसद बदल गयी है यहाँ की नख़ास में
जनता के पास एक ही चारा है बगावतयह बात कह रहा हूँ मैं होशो-हवास में
- अदम गोंडवी
इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें