भारत-दर्शन::इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली ऑनलाइन हिंदी साहित्यिक पत्रिका
Find Us On:
मौन ओढ़े हैं सभी तैयारियाँ होंगी ज़रूरराख के नीचे दबी चिंगारियाँ होंगी ज़रूर
आज भी आदम की बेटी हंटरों की ज़द में हैहर गिलहरी के बदन पर धारियाँ होंगी ज़रूर
नाम था होठों पे सागर, पर मरुस्थल की हुईउस नदी की कुछ-न-कुछ लाचारियाँ होंगी ज़रूर
हमने ऐसे रंग फूलों पर कभी देखे न थेतितलियों के हाथ में पिचकारियाँ होंगी ज़रूर
एक मौसम आए है तो एक मौसम जाए हैआज है मातम तो कल किलकारियाँ होंगी ज़रूर
- राजगोपाल सिंह
इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें