यह संदेह निर्मूल है कि हिंदीवाले उर्दू का नाश चाहते हैं। - राजेन्द्र प्रसाद।
ये बिछा लो आँचल में (काव्य)    Print  
Author:आशीष मिश्रा | इंग्लैंड
 

भर कर लाया फूल हथेली, प्रिये बिछा लो आँचल में
कुछ गुथने को तत्पर हैं, कुछ उगने को आँगन में।

लाल रंग के फूल चार हैं, चार गुलाबी वाले हैं
एक बैंगनी चूड़ी जैसा, दो पीली डाली वाले हैं
कुछ में बूँदें बसी हुई हैं, पाई थीं जो सावन में
भर कर लाया फूल हथेली, प्रिये बिछा लो आँचल में।

गिनने में थोड़े हैं लेकिन, भरी अंजलि लाया हूँ
प्रिये ग़ुलाबी हँसी लिए,एक कली भी लाया हूँ
और पंखुड़ी बोल रही हैं - है जो भी मेरे मन में
भर कर लाया फूल हथेली प्रिये बिछा लो आँचल में।

ऊपर वाला है गुलाब, उसके नीचे एक गेंदा है
अंदर एक चाँद छुपा,क्या वो भी तुमने देखा है?
तुलसी की पाती है इसमें, पायी थी जो वृंदावन में
भर कर लाया फूल हथेली प्रिये बिछा लो आँचल में।

-आशीष मिश्रा, इंग्लैंड

Back
 
 
Post Comment
 
  Captcha
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश