भारत-दर्शन::इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली ऑनलाइन हिंदी साहित्यिक पत्रिका
Find Us On:
"शब्द किस तरहकविता बनते हैंइसे देखोअक्षरों के बीच गिरे हुएआदमी को पढ़ोक्या तुमने सुना कि यहलोहे की आवाज है यामिट्टी में गिरे हुए खूनका रंग।"
लोहे का स्वादलोहार से मत पूछोउस घोड़े से पूछोजिसके मुँह में लगाम है।
-धूमिल
भारत-दर्शन :: इंटरनेट पर विश्व की सबसे पहली हिंदी साहित्यिक पत्रिका
इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें