अपनी सरलता के कारण हिंदी प्रवासी भाइयों की स्वत: राष्ट्रभाषा हो गई। - भवानीदयाल संन्यासी।
मेरे पापा सबसे अच्छे (बाल-साहित्य )    Print  
Author:आनन्द विश्वास (Anand Vishvas)
 

मेरे पापा सबसे अच्छे,
मेरे संग बन जाते बच्चे।
झटपट वे घोड़ा बन जाते,
और पीठ पर मुझे बिठाते।

पैर हिलाते हिन-हिन करते,
धमा चौकड़ी भरते फिरते।
और गुलाटी फिर वो भरते,
टप-टप, टप-टप बोला करते।

थककर कहते भूखा घोड़ा,
माँग रहा है ब्रेड-पकोड़ा।
चाय और पकोड़ा लाओ,
अब घोड़े की भूख मिटाओ।

मेरी प्यारी बिटिया रानी,
प्यासा घोड़ा लाओ पानी।
जल्दी से मैं पानी लाती,
अपने हाथों उन्हें पिलाती।

कितनी सुन्दर गुड़िया ला दी,
उपहारों की झड़ी लगा दी।
जब गुड़िया का पेट दबाती,
गाती, हँसती और हँसाती।

कभी पैर पर मुझे झुलाते,
झू-झू, मा-मू गाना गाते।
ढब-ढब करके छान उठाते,
ऊँचा करते और गिराते।

पापा फिर से छान उठाओ,
मुझे उठाओ और गिराओ।
गिरना पड़ना मुझको भाता,
पापा के संग खेल सुहाता।

खाना अपने संग खिलाते,
और कहानी रोज़ सुनाते।
लोट-पोट मैं हो जाती हूँ,
थक कर फिर मैं सो जाती हूँ।

-आनन्द विश्वास
 ई-मेल: anandvishvas@gmail.com

Back
 
 
Post Comment
 
  Captcha
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश