नवंबर-दिसंबर 2015 | Hindi Story | Indian Stories | दीवाली साहित्य - बाल साहित्य
देशभाषा की उन्नति से ही देशोन्नति होती है। - सुधाकर द्विवेदी।

Archive of नवंबर-दिसंबर 2015 Issue

नवंबर-दिसंबर 2015

'तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास Hindi Autor Chitra Mudgalहज़ार....' हिंदी लेखिका चित्रा मुद्गल के जन्म दिवस (10 दिसंबर) पर उनकी चित्र-दीर्घा देखिए! चित्रा मुद्गल लेखिका, समाज-सेविका और विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों की सदस्या हैं। आपने कहानी, उपन्यास, बाल-साहित्य, और नाटक इन सभी विधाओं में साहित्य-सृजन किया है और विभिन्न साहित्य अकादमियों के अतिरिक्त देश-विदेशी से सम्मान प्राप्त किये हैं।

 

बाबा साहब अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस | 6 दिसंबर

स्व० बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे। बाबा साहब का निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ। उन्हें वर्ष 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया।

3 दिसंबर को क्रांतिकारी व लेखक स्व० यशपाल का जन्म-दिवस होता है। यशपाल ने 'दुख का अधिकार' व 'परदा' जैसी अमर कहानियाँ दे कर हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है।

दीवाली पर विशेष -  हमारे सभी उत्सव कहीं न कहीं वे पौराणिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं और उनका वैज्ञानिक पक्ष भी नकारा नहीं जा सकता।

सागर पार बसे इस छोटे से देश न्यूज़ीलैंड में भी अपने तीज-त्योहार यथावत् रहें ऐसी हमारी भावना है।

कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीवाली का त्योहार मनाया जाता है। दीवाली को दीपावली भी कहा जाता है। दीवाली एक त्योहार भर न होकर, त्योहारों की एक श्रृंखला है। इस पर्व के साथ पांच पर्वों जुड़े हुए हैं। सभी पर्वों के साथ दंत-कथाएं जुड़ी हुई हैं। दीवाली का त्योहार दीवाली से दो दिन पूर्व आरम्भ होकर दो दिन पश्चात समाप्त होता है।

नए अँक में पढ़िए- गोपालप्रसाद व्यास की हास्य कविता, 'दिवाली के दिन',  दीवाली पर 'नज़ीर' अकबराबादी की नज़्म, 'फ़िराक़' गोरखपुरी की रचना 'दीवाली के दीप जले', दीपावली बाल-गीत,  हरिवंशराय बच्चन की कविता, सुशांत सुप्रिय की कविताएं, 'साथी घर-घर आज दिवाली', नीरज के दीवाली गीत व अन्य कविताएं, लघु-कथाएंदीवाली की पौराणिक कथाएंआलेख!

13 नवंबर को हिंदी साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म-दिवस होता है। प्रस्तुत हैं मुक्तिबोध की कुछ रचनाएं

 

बाल-काव्य में अनेक बाल कविताएं दी गई हैं । जयप्रकाश मानव की 'स्कूल में लग जाए ताला', रामनिवास मानव की 'चिड़िया रानी' और  'मिस्टर मानव', देवव्रत जोशी की 'नेहरू चाचा', प्रेमदा शर्मा की 'नेहरू-समृति', गोपालप्रसाद व्यास की 'आराम करो', डॉ० राणा गन्नौरी की 'चाचा नेहरू' और 'प्यारे बच्चो'।

डॉ भावना की गज़लें, 'वो जब भी', 'यह जो बादल है' व 'नदियों के गंदे पानी को'।

पल्लवी गोपाल गुप्ता की दो कविताएं

मैथिलीशरण गुप्त की 'भारत-भारती' व 'रामावतार त्यागी की, 'मैं दिल्ली हूँ' भी पढ़ें।

बाल-दिवस पर रोहित कुमार 'हैप्पी' की कविता 'उसे कुछ मिला नहीं !'

कूड़े के ढेर से
कुछ चुनते हुए बच्चे को देख
एक चित्रकार ने
करुणामय चित्र बना डाला

भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर को जन्म-दिवस होता है। उनकी रचनाएं यहाँ पढ़ें।

आशा है पाठकों का स्नेह मिलता रहेगा। आप भी भारत-दर्शन में प्रकाशनार्थ अपनी रचनाएं भेजें। हिंदी लेखकों व कवियों के चित्रों की श्रृँखला भी देखें। यदि आप के पास दुर्लभ चित्र उपलब्ध हों तो अवश्य प्रकाशनार्थ भेजें। इस अनूठे प्रयास में अपना सहयोग दें।

विश्व हिन्दी सम्मेलन के दौरान प्रचारित 'हिंदी भाषा गान' का वीडियो देखिए।

हिंदी के विकास की संगीतमय कथा नाटिका - 'अथ हिंदी कथा' का वीडियो देखिए।

10वें विश्व हिंदी सम्मेलन के अवसर पर भोपाल पूर्णतया हिंदीमय दिखाई पड़ता था। भोपाल की सड़के, चौराहे व भवन सब हिंदीमय थे। आइए, विश्व-हिंदी सम्मेलन की चित्र-दीर्घा देखें।


'बाल-दिवस' पर विशेष-सामग्री पढ़िए। हिन्दी साहित्य में बाल साहित्य की परम्परा बहुत समृद्ध है। पंचतंत्र की कथाएँ बाल साहित्य का एक महत्वपूर्ण स्रोत हैं। इस अँक में बाल-साहित्य जिसमें बाल-कथाएँ, बाल कहानियां, बाल कविताएं, पौराणिक कथाएं व कहानियाँ  प्रमुखता से प्रकाशित किया गया हैं । बालकथा-कहानी में मुंशी प्रेमचंद की 'परीक्षा', 'पागल हाथी', रबीन्द्रनाथ ठाकुर की 'काबुली वाला', सुदर्शन की 'हार की जीत, निराला की सीख भरी कथा दो घड़े', महादेवी वर्मा की गिल्लू, जयशंकर प्रसाद की, छोटा जादूगर, भगवतीप्रसाद वाजपेयी की 'मिठाईवाला', हरिवंश राय बच्चन की बाल कहानी, चुन्नी मुन्नी, सुभद्राकुमारी चौहान की 'हींगवाला', विष्णु प्रभाकर की 'मैंने झूठ बोला था' के अतिरिक्त 'जैसा सवाल वैसा जवाब', 'कौआ और लोमड़ी', 'बंटवारा नहीं होगा', 'फ़क़ीर का उपदेश' व रोहित कुमार 'हैप्पी' की पारस प्रकाशित की गई हैं ।

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें