मजहब को यह मौका न मिलना चाहिए कि वह हमारे साहित्यिक, सामाजिक, सभी क्षेत्रों में टाँग अड़ाए। - राहुल सांकृत्यायन।
 
नरेन्द्र कोहली जन्म-दिवस | 6 जनवरी
   
 

नरेन्द्र कोहली का जन्म 6 जनवरी 1940 को सियालकोट ( अब पाकिस्तान ) में हुआ था।

दिल्ली विश्वविद्यालय से 1963 में एम.ए. और 1970 में पीएच.डी. की।

आरंभ में पीजीडीएवी कॉलेज में कार्यरत रहे फिर 1965 से मोतीलाल नेहरू कॉलेज में अध्यापन किया।

आपका बचपन से ही लेखन की ओर रुझान रहा। नियमित रूप से 1960 से लेखन किया।

सेवानिवृत्त होने पर 1995 से पूर्ण कालिक स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। कहानी¸ उपन्यास¸ नाटक और व्यंग्य सभी विधाओं में अभी तक आपकी लगभग सौ पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।

आपने इतिहास और पुराण की कहानियों को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में देखा है और बेहतरीन रचनाएँ लिखी हैं।

लीजिए, डॉ० कोहली के व्यंग्य, 'मजबूरी और कमजोरी' का आनंद उठाइए।

 

 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश