
Important Links
दुष्यंत कुमार | Dushyant Kumar
दुष्यंत कुमार का जन्म 1 सितम्बर, 1933 को राजपुर नवादा गांव (बिजनौर, उत्तर प्रदेश) में हुआ था।
दुष्यंत को हिंदी ग़ज़ल का सशक्त हस्ताक्षर माना जाता है।
आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम. तक शिक्षा ली व तत्पश्चात कुछ दिन आकाशवाणी भोपाल में सह-निर्माता रहे।
इलाहाबाद में रहते हुए आपकी हिंदी लेखक कमलेश्वर और मार्कण्डेय से घनिष्ट मित्रता हो गई। दुष्यंत बहुत सहज और मनमस्त प्रकृति के व्यक्ति थे। दुष्यंत का पूरा नाम दुष्यंत कुमार त्यागी था।
Author's Collection
Total Number Of Record :3दुष्यंत कुमार की ग़ज़लें
दुष्यंत कुमार की ग़ज़लें - इस पृष्ठ पर दुष्यंत कुमार की ग़ज़लें संकलित की गई हैं। हमारा प्रयास है कि दुष्यंत कुमार की सभी उपलब्ध ग़ज़लें यहाँ सम्मिलित हों।
...
एक आशीर्वाद | कविता
जा तेरे स्वप्न बड़े हों।
भावना की गोद से उतर कर
जल्द पृथ्वी पर चलना सीखें।
चाँद तारों सी अप्राप्य ऊचाँइयों के लिये
रूठना मचलना सीखें।
हँसें
मुस्कुराऐं
गाऐं।
हर दीये की रोशनी देखकर ललचायें
उँगली जलायें।
...
काश! मैं भगवान होता
काश! मैं भगवान होता
तब न पैसे के लिए यों
हाथ फैलाता भिखारी
तब न लेकर कोर मुख से
श्वान के खाता भिखारी
तब न यों परिवीत चिथड़ों में
शिशिर से कंपकंपाता
तब न मानव दीनता औ'
याचना पर थूक जाता
तब न धन के गर्व में यों
...
सब्स्क्रिप्शन
पिछले अंक
- सितम्बर-अक्टूबर 2019
- मुंशी प्रेमचंद विशेषांक जुलाई-अगस्त 2019
- मई-जून 2019
- March- April 2019
- जनवरी-फरवरी 2019