Author's Collection
Total Number Of Record :2वीरांगना
मैंने उसको
जब-जब देखा,
लोहा देखा।
लोहे जैसा
तपते देखा, गलते देखा, ढलते देखा
मैंने उसको
गोली जैसा चलते देखा।
- केदारनाथ अग्रवाल
महाकवि रवीन्द्रनाथ के प्रति
महाकवि रवीन्द्रनाथ के प्रति
कवि! वह कविता जिसे छोड़ कर
चले गए तुम, अब वह सरिता
काट रही है प्रान्त-प्रान्त की
दुर्दम कुण्ठा--जड़ मति-कारा
मुक्त देश के नवोन्मेष के
जनमानस की होकर धारा।
काल जहाँ तक प्रवहमान है
...