भारत की परंपरागत राष्ट्रभाषा हिंदी है। - नलिनविलोचन शर्मा।

सफलता (काव्य)

Print this

Author: वंदना

ओ सफलते! आ मुझे अपना बना
हूँ मैं व्याकुल तुझको पाने के लिए।
मेरा हर पल बन गया चाहत तेरी
अब तो दुभर हो गया जीना मेरा।

तू निखट्टू कल्पना के लोक में
रहता व्याकुल मुझको पाने के लिए!
तेरा मेरा रास्ता जब है अलग
फिर भला संभव हो कैसे यह मिलन?

है अगर तुझगो मेरी सच्ची लगन
न गंवा पगले तू इक पल बैठकर!
उठ, तू अपने हाथ पैरों को हिला,
ना रहेगा फिर ये किस्मत का गिला।

- वंदना

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश